सुशांत राजपूत केस : 27 लोगों की स्टेटमेंट रिकॉर्ड, कल होगी संजना संघी से पूछताछ


संजना संघी
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच बांद्रा पुलिस कर रही है। वहीं मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह इस सुसाइड केस की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने अभी तक 27 लोगों की स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर ली है। उन्होंने आगे बताया कि कूपर हॉस्पिटल में सुशांत के शव का पोस्टमार्टम हुआ था, जिसमें मौत का कारण फांसी की वजह से दम घुटना पाया गया है। सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना संघी को सोमवार को बांद्रा पुलिस थाणे बुलाया गया है। संजना संघी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘दिल बेचारा’ में काम किया था। संजना ने कुछ समय पहले फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत पर शोषण के इल्जाम भी लगाए थे। अब पुलिस ने पूछताछ के लिए संजना को पुलिस थाणे आने के लिए कहा है। ‘दिल बेचारा’ की बात करें तो ये सुशांत की आखिरी फिल्म है, जो 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।


बता दें कि अभी तक पुलिस ने सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती, सुशांत के मैनेजर, क्रिएटिव मैनेजर, भाई शोविक, रोहिणी अय्यर, सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर ली है। यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से भी पुलिस ने पूछताछ की थी।



पटना में रविवार को स्व.सुशांत राजपूत के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते बालीवुड अभिनेता नाना पाटेकर। 


Post a Comment

और नया पुराने