उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम भारत : पीएम मोदी



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) ने भारतीय सेना की चीन के साथ हुई झड़प पर कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पीएम (PM) मोदी ने कहा कि हम किसी को कभी उकसाते नहीं हैं, लेकिन अपनी संप्रभुता और अखंडता से भी कोई समझौता नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी समय आया है, हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है। उन्होंने कहा,‘मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रुभता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई रोक नहीं सकता. इस बारे में किसी भी जरा भी संदेह नहीं होना चाहिए’। बता दें कि सोमवार रात को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 जवानों की जान चली गई थी।


 


मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि देश को इस बात का गर्व होना चाहिए कि हमारे जवानों ने मारते-मारते जान गंवाई है। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से 2 मिनट का मौन रखने को कहा। प्रधानमंत्री मोदी देश में कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक कर रहे थे।


Post a Comment

أحدث أقدم