यूपी से सिख किसानों के विस्थापन से कैप्टन अमरिंदर सिंह चिंतित, योगी-शाह से करेंगे बात 



चंडीगढ़/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यूपी में तीन पीढ़ियों से रह रहे 30 हजार से अधिक सिख किसानों (30000 Sikh Farmers)  को विस्थापित करने की मीडिया रिपोर्ट पर भी गहरी चिंता जताई है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर खबरें सच हैं तो निसंदेह चिंताजनक हैं। एक बयान में कैप्टन ने कहा कि वह अमित शाह और योगी आदित्यनाथ, दोनों को पत्र लिखेंगे और सच जानेंगे। इसका कारण पूछेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है और भारत का संविधान सभी नागरिकों को देश के किसी भी हिस्से में रहने की स्वतंत्रता देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट है कि ये परिवार रामपुर, बिजनौर और लखीमपुर जिलों में बस गए थे और अब इनकी तीन पीढ़ियां हो गई हैं। 1980 में उत्तर प्रदेश सरकार से इन्होंने मालिकाना हक भी प्राप्त कर लिया था।
खबरों में कहा गया है कि ये सिख परिवार 1947 में बंटवारे के वक्त उत्तर प्रदेश के इन तीन जिलों के 17 गांवों में बस गए थे और अपनी कड़ी मेहनत से वन क्षेत्र को कृषि योग्य भूमि में तब्दील कर दिया था। कैप्टन ने कहा कि इन परिवारों की भूमि के स्वामित्व में किसी भी प्रशासनिक समस्या को कानून की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके हल किया जा सकता है।


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) अब इस मसले पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बात करेंगे।


Post a Comment

أحدث أقدم