2 कैदियों को अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, जेल में कोरोना से गई जान



सैक्रामेंटो। अमेरिका के पश्चिमी तट स्थित कैलिफोर्निया राज्य में 2 कैदियों की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई। वहीं सैन क्वीनटीन राज्य कारावास के 40 प्रतिशत कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित है। इन दोनों कैदियों को मृत्यु दंड की सजा अदालत ने सुनायी थी। सुधार विभाग ने बताया कि स्कॉट इरस्कीन और मैन्युअनल मैक्डो अलवारेज की शुक्रवार को मौत हो गई। विभाग ने बताया कि स्कॉट इरस्कीन सैन डियागो में 1993 में नौ एवं 13 साल के दो लड़कों की हत्या के मामले और अलवारेज 1987 में सैक्रामेंटो में दुष्कर्म, डकैती, कारचोरी एवं हत्या के मामले में कैद हैं। विभाग के मुताबिक कैलिफोर्निया की जेल प्रणाली में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।


Post a Comment

और नया पुराने