30 किलो गांजा तस्करी करते पकड़ा गया भाजपा सभासद का पति!


मथुरा/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन | उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की एक पंचायत सभासद का पति अपनी कार में 30 किलो गांजा कथित रूप से तस्करी कर लाते हुए पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार वह कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करने में लगा हुआ है तथा एक बार इसके लिए जेल भी जा चुका है। गोवर्धन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘लॉकडाउन के चलते पुलिस राधाकुण्ड के छटीकरा तिराहे पर सभी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्विफ्ट गाड़ी वहां आकर रुकी। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से 30 किलो गांजा बरामद हुआ । पूछताछ में पता चला कि गाड़ी चालक का नाम राधावल्लभ चौधरी है तथा राधाकुण्ड नगर पंचायत की भाजपा से सभासद का पति है।’ उसके बारे में रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि वह कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करता चला आ रहा है, जिसके कारण वह पहले भी एक बार जेल जा चुका है, लेकिन जमानत पर छूटने के पश्चात तस्करी करने लगा था। पुलिस ने उसे पुनः जेल भेज दिया है।


Post a Comment

और नया पुराने