अब खिलाड़ियों को एप बतायेगा, कौन सी दवा प्रतिबंधित !


खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने किया राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) का पहला मोबाइल एप लांच
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। खेलों को डोपमुक्त बनाने की कवायद में खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) का पहला मोबाइल एप लांच किया जो खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं और उनके इस्तेमाल से बचने की जानकारी देगा। यह एप नाडा और खिलाड़ियों के बीच सेतु का काम करेगा। इससे उन्हें खेलों के विभिन्न पहलुओं खासकर प्रतिबंधित दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। रिजिजू ने एप के आनलाइन लांच के मौके पर कहा, ‘भारतीय खेलों की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। हम खेलों को साफ सुथरा बनाने की कोशिश में जुटे हैं और पहला कदम जागरूकता पैदा करना है।’ उन्होंने कहा, ‘इस एप से खिलाड़ी प्रतिबंधित पदार्थों की सूची देख सकेंगे और उन्हें मदद के लिये किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा।’ यह एप गूगल स्टोर पर उपलब्ध है। लांच के मौके पर खेल सचिव रवि मित्तल और नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल भी मौजूद थे।


Post a Comment

और नया पुराने