बीजिंग। चीन ने अंतरिक्ष के पर्यावरण का अध्ययन करने तथा नियोजित कक्षा में संबंधित प्रौद्योगिकी प्रयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए रविवार को एक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया।
इस उपग्र का परीक्षण स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह सात बजकर 44 मिनट पर पश्चिमोत्तर चीन के जिउकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से किया गया। यह शियान-6 सीरीज का दूसरा उपग्रह है, जिसका लॉन्ग मार्च-2 डी रॉकेट वाहक से प्रक्षेपण किया गया। रविवार को प्रक्षेपित हुआ उपग्रह लॉन्ग मार्च रॉकेट सीरीज का 338वां प्रक्षेप था।
एक टिप्पणी भेजें