मुंबई/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। ‘बोल दो ना ज़रा’, ‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘कौन तुझे’ और ‘तुम्हे अपना बनाने का’ जैसे कई अन्य गीत देने वाले गायक अरमान मलिक और संगीतकार अमाल मलिक अब लेकर आए हैं ‘जरा ठहरो।’ अपने पिछले सिंगल जैसे पास आओ, घर से निकलते ही और मैं रहूं या ना रहूं की सफलता के बाद, वे अब भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत ‘ज़रा ठहरो’ के लिए एक साथ आए है। अमाल मलिक द्वारा कंपोज्ड, अरमान मलिक और तुलसी कुमार द्वारा गाया गया ‘ज़रा ठहरो’ रश्मि विराग द्वारा लिखा गया है और यह अलगाव से जूझ रहे प्रेमियों के बीच शेयर किए गए एक अनमोल पल की इन्टेन्सिटी का वर्णन करता है। गायक अरमान मलिक कहते हैं, ‘ज़रा ठहरो’ दो प्रेमियों के बीच एक संवाद है, जो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सबसे सरल शब्दों का उपयोग करते है।’ अरमान कहते हैं, ‘मेरे पिताजी डब्बू मलिक और टीम ट्रिगर हैप्पी ने वीडियो ब्रेकडाउन के कांसेप्ट को बनाया फिर इसे सभी ने संपादित किया और एक साथ रखा यह सांग आश्चर्यजनक लग रहा है।’ सह-कलाकार तुलसी कुमार कहती हैं, ‘यह शुद्ध प्रेम के बारे में, दो लोगों के बीच भावनाओं के बारे में एक सांग है, जहां वे सुंदर कविता के माध्यम से एक दूसरे को अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।’ निर्देशक डब्बू मलिक ने कहा, ‘जब इस सांग की बात आई, तो हमारे पास घर पर शूटिंग करने के अलावा कोई और विकल्प भी नहीं था।’ टी-सीरीज़ के भूषण कुमार कहते हैं, ‘अरमान और अमाल ने इंडस्ट्री को कुछ सबसे शानदार गाने दिए हैं। अब हमें ज़रा ठहरो को पेश करने पर बहुत गर्व है यह निश्चित ही विजेता साबित होगा।’
अरमान और अमाल मलिक के संगीत का नया राग ‘ज़रा ठहरो’
अक्षर सत्ता
0
Tags
मनोरंजन/खेल
एक टिप्पणी भेजें