बाघिन के शावक अमर, अर्जुन दिलनूर के लिए बना स्पेशल सूप


जीरकपुरअक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। देश के मशहूर चिड़ियाघर छतबीड़ में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। करोना महामारी के चलते किसी तरह का विशेष आयोजन नहीं किया गया। हालांकि बाघिन के तीनों बच्चे अमर, अर्जुन तथा दिलनूर के लिए आज खाने में स्पेशल सूप तथा मटन बॉल का प्रबंध किया गया। जानकारी देते हुए छतबीड़ चिड़ियाघर के आईएफएस एम सुधागर ने बताया कि छतबीड़ चिड़ियाघर में 5 बड़े टाइगर है तथा 3 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि इस विशेष मौके पर उनके लिए खास तरह के खाने का प्रबंध किया गया। बाघिन के बच्चों के खेलने के लिए लकड़ी का नया प्लेस्टेशन बनाया गया जिसका आज उद्घाटन भी किया गया।


सीएम अमरेंद्र बोले- हमें गर्व है


अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इंस्टाग्राम पर संदेश देते हुए छत्तबीड़ चिड़ियाघर की बाघिन दीया तथा उसके तीन छोटे बच्चे अमर, अर्जुन तथा दिलनूर की फोटो शेयर की तथा संदेश दिया कि हमें गर्व है कि पूरे विश्व भर में कुल बाघों की गिनती का 70% हिस्सा भारत में है।


 


Post a Comment

أحدث أقدم