बिहार: '24 घंटे में बिहार में 2800 केस। हेलो मुख्यमंत्री जी, आप कहां हो?'


कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर यशवंत सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ा तेजी से आसमान छू रहा है। आज एक बार फिर संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 2800 से अधिक केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। यशवंत सिन्हा ने अपने ट्वीट कर पूछा, '24 घंटे में बिहार में 2800 केस। हेलो मुख्यमंत्री जी, आप कहां हो?'



बिहार में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार इस समय कोरोना और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 2,803 नए केस सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक कोरोना के कुल 36,314 केस सामने आने चुके हैं। वहीं राजधानी पटना में स्थिति और बदतर होती जा रही है, 23 जुलाई के टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पटना के 265 मरीज मिले हैं इसी के साथ पटना में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5347 हो चुका है। बिहार में कोरोना के कारण 221 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवा दी है वहीं राहत की खबर है कि 22,832 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।


कोरोना संक्रमित लगातार कर रहे खुदकुशी
बता दें कि वहीं बिहार में कोरोना संक्रमितों के आत्महत्या की खबरे लगातार आ रही है। एम्स पटना में 21 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित के अचानक खुदकुशी करने के बाद अब पटना शहर के मालसलामी पुलिस थाना इलाके में एक 35 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव शख्स ने आत्महत्या कर ली। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे घर में ही क्वारंटाइन में रखा गया था।



एम्स अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या
वहीं एम्स पटना में एक 21 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित ने अचानक खुदकुशी कर ली है। उसने एम्स अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। मरीज की मौत के बाद एम्स प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया और पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है। आत्महत्या करने वाले मरीज की पहचान बिहटा के रोहित कुमार के तौर पर हुई है जो कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में एडमिट था।


इससे पहले भी एम्स में एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 6 मरीजों ने आत्महत्या की है। 


Post a Comment

और नया पुराने