नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच देशभर के राजनीतिज्ञों पर भी कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है। खबर आ रही है कि बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को बिहार बीजेपी दफ्तर में 100 में से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों संजय जायसवाल ने कोरोना जांच करायी थी। जिसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद वो संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही कोरोना की चपेट में उनकी पत्नी मंजू चौधरी और मां भी आ गई हैं। वहीं दूसरी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी बिहार बीजेपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार BJP के 100 नेताओं की रैंडम जाँच करने पर 75 नेता पॉज़िटिव पाए गए।कल्पना कीजिये अगर सभी की जाँच हो जाए तो कितने संक्रमित मिलेंगे? प्रदेशवासियों से आग्रह है संक्रमण फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से दूर रह स्वयं,परिवार और राज्य को सुरक्षित रखे। Virtual और Vulture के अंतर को समझे।
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विधायकों समेत कई बड़े नेता संक्रमित है। बीजेपी के लोग बिहार में संक्रमण फैला रहे हैं। इनके ऐसे नाकारा स्वास्थ्य मंत्री है कि अपने उपमुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी कार्यालय को ही कोरोना से नहीं बचा पाए तो बिहार और आम आदमी को क्या बचाएँगे?
एक टिप्पणी भेजें