चीन ने अब भूटान के साकतेंग वन्यजीव अभयारण्य पर दावा ठोका, भूटान ने कड़ा विरोध दर्ज कराया



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। लद्दाख में भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन ने भूटान को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीजिंग ने पूर्वी भूटान स्थित साकतेंग वन्यजीव अभयारण्य पर अपना दावा ठोका है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भूटान के विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। नई दिल्ली स्थित भूटान के दूतावास ने चीन के दावे को लेकर डिमार्च (विरोध पत्र) जारी किया। चीन ने इससे पहले कभी एेसा दावा नहीं किया था। चीन ने कहा था कि साकतेंग वन्यजीव अभयारण्य विवादित क्षेत्र है। चीन ने इसके साथ ही साकतेंग परियोजना के लिए फंडिंग का भी विरोध किया। भूटान ने कहा है कि साकतेंग अभयारण्य भूटान का संप्रभु और अखंड हिस्सा है। भारत की तरफ इशारा करते हुए चीन ने कहा कि भूटान-चीन के सीमा विवाद में तीसरे पक्ष को अंगुली उठाने का कोई हक नहीं है।


Post a Comment

أحدث أقدم