छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 40 किलो आईईडी बरामद!


फाइल फोटो।


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगायी गयी 40 किलोग्राम शक्तिशाली परिष्कृत विस्फोटक सामग्री (आईईडी) सुरक्षा बलों ने बरामद की है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कामलोचन कश्यप ने बताया कि बसागुडा-तारेम मार्ग पर सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में यह आईईडी बरामद किया गया जो प्लास्टिक के एक डब्बे में बंद करके रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन, कोबरा की 204वीं बटालियन एवं जिला पुलिस के जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर बारुदी सुरंग हटाने के अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को यह आईईडी सरकेगुडा एवं पेगदापल्ली गांवों के बीच में एक पुल के पास सड़क के नीचे मिला। उन्होंने बताया कि इससे एक बड़ा हादसा टल गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच ‘शहीद सप्ताह’ मनाने जा रहे हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिये यह विस्फोटक यहां लगाया गया था।


Post a Comment

और नया पुराने