दिल्ली में फुटबॉल खिलाड़ियों की पंजीकरण फीस माफ 


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। फुटबॉल दिल्ली ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण और क्लब एवं अकादमियों की मान्यता और लाइसेंस फीस माफ करने का फैसला किया है। यह फैसला शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित फुटबॉल दिल्ली की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। इसकी अवधि 31 मार्च 2021 तक रहेगी। फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने विज्ञप्ति के जरिये कहा, ‘इस फैसले से क्लब और अकादमी काफी धन राशि की बचत कर पायेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण खिलाड़ी, रेफरी, दिल्ली के क्लब एवं फुटबॉल अकादमी वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। इस कठिन समय में उनके साथ एकजुटता दिखाते हुए हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।’ इसके साथ ही कार्यकारी समिति ने तीन अगस्त को दिल्ली फुटबॉल दिवस के मौके पर डिजिटल फुटबॉल सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया। इस दिन भारतीय कप्तान और दिल्ली के खिलाड़ी सुनील छेत्री का जन्मदिन भी है। डिजिटल सम्मेलन का विषय ‘दिल्ली को विविधता वाला फुटबॉल शहर बनाना’ रहेगा।


Post a Comment

और नया पुराने