नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता लैंड करने वाली फ्लाइट पर पाबंदी लगा दी है। यह प्रतिबंध सोमवार से 3 हफ्ते के लिए रहेगा। यह आदेश 6 जुलाई से 19 जुलाई तक लागू रहेगा, जब तक कि आगे के लिए आदेश नहीं आते।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय पश्चिम बंगाल सरकार के फ्लाइट रद्द करने के फैसले पर राजी हो गया है। बता दें कि भारत में घरेलू उड़ानों की शुरुआत 25 मई से हुई थी। लॉकडाउन के चलते देशभर में हवाई उड़ानों पर रोक लगाई गई थी। हालांकि अभी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी है।
إرسال تعليق