जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना काल के इस महामारी को मात दे रहे हमारी संस्कारधानी के डॉक्टर्स जो कि हर विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों का इलाज कर नई जिंदगी प्रदान कर रहे है। जबकि हमारे डॉक्टर ये जानते हुए कि इस बीमारी का इलाज करते करते अनेक डॉक्टर्स हमसे बिछड़ गए परंतु डॉक्टर्स का जज़्बा इस स्थिति में फिर भी कम नही हुआ । जबलपुर शहर में ठीक होने वाले मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये सब देव तुल्य डॉक्टर्स की देन है। आज हम उनका सम्मान कर उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देते है । रामपुर चौक में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में धर्म ज्योति चैनल के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संभाग आयुक्त महेश चंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया की अध्यक्षता में डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। सम्मानित डॉक्टर्स में डॉ. रूपलेखा चौहान, डॉ. भरत सिंह चौहान, डॉ. अजय भंडारी, डॉ. अतुल सुले, डॉ. विक्रम सिंह चौहान, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. अमजद, डॉ. गोपाल पॉल, डॉ. अशोक मेथवानी, डॉ. स्नेहा मेथवानी, डॉ. सतीश असरानी, डॉ. भावना मिश्रा की उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में विधि असरानी एवं अधिवक्ता मोहित केसवानी, एन केसवानी, राजेश वाधवानी और दीपिका असरानी का विशेष योगदान रहा ।
दिन रात एक कर मरीजों को नई जिंदगी दे रहे कोरोना योद्धा डॉक्टर्स सम्मानित
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق