जबलपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कोरोना संक्रमण के एक से अधिक प्रकरण मिलने पर शहर में दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं। नये बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में झाडू कम्पनी श्रीनाथ मन्दिर तमरहाई चौक के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा ललित कॉलोनी घमापुर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाने का आदेश आज जारी कर दिया है ।
दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बने
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें