जबलपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। सावन तीज के अवसर पर वत्सला पैराडाइज महिला मंडल की महिलाओं ने वैश्विक महामारी कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घरों पर ही विधिवत पूजा पाठ करके एवं पौधारोपण करके सावन के इस हरियाली तीज के त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया।
जिसमें महिला मंडल की श्रीमती शर्मिला कसेरा, रमा पटेरिया, ज्योति परांजपे, शशि बाला पारे और काजल जैन का विशेष सहयोग रहा।
إرسال تعليق