जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत परियोजना के अंतर्गत ललपुर 55 एम.एल.डी. की जलशोधन संयंत्र की 750 एमएम डाई राइजिंग मेन पाइप लाइन से तिलहरी उच्चस्तरीय पानी की टंकी की 200 एमएम डाई राइजिंग मेन पाइप लाइन को जोड़ने का कार्य 4 जुलाई को किया जाना है, जिसके चलते 4 जुलाई को ललपुर 55 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में शट डाउन लिया गया है। जिसके चलते क्रमश: ग्वारीघाट, भीमनगर, शारदा नगर, एस.बी.आई. कॉलोनी, सिविल लाइन, सिद्ध बाबा, दंगल मैदान, मदार छल्ला, बेलबाग, भोला नगर, करिया पाथर, कटंगा, चांदमारी की तलैया और कुलीहिल टैंक से सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके लिए नगर निगम के प्रशासक एवं संभागायुक्त महेश चन्द्र चौधरी और निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
إرسال تعليق