जबलपुर : विराम को सफल बनाने के लिये कलेक्टर ने नागरिकों का माना आभार


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने कोरोना संक्रमण के फैलाव की चैन ब्रेक करने के उद्देश्य से रविवार को किये गये एक दिन के विराम को सफल बनाने में दिये गये योगदान के लिये शहरवासियों के प्रति आभार जताया है।
कलेक्टर ने विराम को सफल बनाने में नागरिकों, व्यवसाईयों, फल व सब्जी विक्रेताओं सहित जनरल स्टोर्स संचालकों से मिले सहयोग को सराहनीय बताया। श्री यादव ने सभी धर्मगुरुओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आव्हान पर गुरु पूर्णिमा का त्यौहार लोगों ने घरों में रहकर ही मनाया। उन्होंने नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने की अपील की। श्री यादव ने नागरिकों से कहा कि कोरोना से डरे नहीं, बचाव के लिये सावधानी व सतर्कता बरतें। साबुन से हाथ धोयें और सेनेटाइजर का भी उपयोग करें।
श्री यादव ने मौसम विभाग के जबलपुर जिले में तेज बारिश के अनुमान को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अमले को सतर्क रहने के निर्देश भी दिये हैं।
मेडिकल कॉलेज की टेस्टिंग क्षमता दुगनी होगी
कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर किये जा रहे स्वास्थ्य सर्वे के कारण सेम्पल की संख्या अब बढऩे लगी है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मुख्य सेम्पल और पूल सेम्पलिंग सहित लगभग 600 सेम्पल पिछले दो-तीन दिनों से लिये जा रहे हैं। श्री यादव ने बताया कि मेडीकल कालेज की वायरोलॉजी लैब में कल शाम तक ऑटोमेटिक आरएनए मशीन आ जायेगी और जल्दी ही इस लैब सेम्पल की टेस्टिंग क्षमता बढ़कर 450 के आसपास हो जायेगी।


Post a Comment

أحدث أقدم