मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भीखी गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। इसमें अपर थानाध्यक्ष उदयचंद्र झा चोटिल हो गए। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।
दोनों पक्ष से घायल हुए शियालाल कुमार व बगीची तिवारी का इलाज पीएचसी में चल रहा है। मामले को लेकर एक पक्ष के जख्मी शियालाल कुमार ने घर में घुसकर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए गांव के शिवकुमार तिवारी, सुरेश कुमार समेत 11 लोगों को आरोपित किया है। वहीं दूसरे पक्ष की कांति देवी ने जमीन पर जबरन घर बनाने, मारपीट करने, छिनतई का आरोप लगाते हुए लालबाबू राय, संतलाल राय, सियालाल राय व रामबाबू राय को आरोपित किया है।
उधर, पुलिस इस मामले में एक पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि लालबाबू राय और गगनदेव पांडेय के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है। लालबाबू राय अपने मकान की छत ढलवा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया। गांव में तनाव की सूचना पर पुलिस पहुंची तो गगनदेव पांडेय के समर्थकों ने हमला कर दिया। इसमें अपर थानाध्यक्ष उदयचंद्र झा आंशिक रूप से चोटिल हो गए। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें