कैफे कॉफी डे ने बंद किए 280 रेस्तरां!


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। घरेलू कॉफी शृंखला कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ने मुनाफे संबंधित मसलों का हवाला देते हुए और भविष्य में खर्च बढ़ने की आशंका के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 280 रेस्तरां बंद कर दिए। इसी के साथ उसके रेस्तरां की कुल संख्या घटकर 30 जून 2020 को 1,480 रह गई। कैफे कॉफी डे ब्रांड का स्वामित्व कॉफी डे ग्लोबल के पास है, जो कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) की सहायक कंपनी है। रेस्तरां चेन चलाने वाली कंपनी ने बताया कि उसकी औसत दैनिक ब्रिकी में भी अप्रैल-जून तिमाही के दौरान घटकर 15,445 रह गई है।


Post a Comment

और नया पुराने