कटनी: अपर कलेक्टर साकेत मालवीय को दी गई विदाई


कटनी/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। अपर कलेक्टर कटनी साकेत मालवीय (आईएएस) का स्थानान्तरण सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली के लिये होने पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सादे समारोह में कलेक्ट्रेट परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी, संघमित्रा गौतम, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि ए.के. राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी बी.बी. दुबे, जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डीयूडीए अभय मिश्रा, जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश विश्वकर्मा, स्टेनो राजेश मिश्रा सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे।
            कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में अपर कलेक्टर के रुप में कार्यरत रहे साकेत मालवीय की कार्यदक्षता और कार्य प्रणाली की सराहना करते हुये कहा कि उनके द्वारा कलेक्ट्रेट से संबंधित कार्यों के बेहतर निष्पादन से कलेक्ट्रेट का कार्य बेहतर और लोक सेवाओं की डिलीवरी आसान रही है। कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में उनकी प्रशासनिक सेवायें स्मरणीय रहेंगी।
            मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने कहा कि श्री मालवीय ने कटनी जिले में अपने संक्षिप्त कार्यकाल में प्रशासनिक कार्यों की कोरोना संक्रमण काल में जो छाप छोड़ी है उसकी पहचान दूसरे राज्य असम तक में हुई है। उन्होने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में यह हमारी कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है। अपर कलेक्टर कटनी का पद श्री मालवीय ने 16 मार्च 2020 को संभाला था और सवा चार माह के कार्यकाल में उन्होने प्रशासनिक दक्षता की अमिट छाप छोड़ी है।
            अपर कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि कटनी जिले में उनके कार्यों में कलेक्टर श्री सिंह का मार्गदर्शन और सहयोगी अधिकारियों को सहयोग हमेशा स्मरण रहेगा। कलेक्टर एक संस्था होती है और कलेक्ट्रेट, लोगों की आशाओं का केन्द्र बिन्दु होता है। उन्होने कटनी जिले में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कलेक्टर श्री सिंह के नेतृत्व में पूरी ऊर्जा के साथ कोरोना संक्रमण की लड़ाई में कर्तव्य निर्वहन कर योगदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने अपर कलेक्टर श्री मालवीय को स्मरण प्रतीक चिन्ह भेंट किया।


Post a Comment

और नया पुराने