कटनी : संक्रमण काल में एलर्ट मोड पर रहकर कार्य करें - कलेक्टर


जनपद पंचायत में ली अधिकारियों की बैठक
कटनी/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा बिल्कुल टला नहीं है। लोगों में बचाव के प्रति जागरुकता लायें और विभागों के अधिकारी संक्रमण काल में एलर्ट मोड पर रहकर कार्य करें। ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान सोमवार को कलेक्टर ने बड़वारा जनपद पंचायत के कक्ष में तहसील स्तरीय विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर एसडीएम बलबीर रमन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नयन सिंह, तहसीलदार क्षमा सराफ, सीईओ जनपद ज्ञानेन्द्र मिश्रा, बीएमओ डॉ. अनिल झामनानी भी उपस्थित थे।
            कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए आम जनता से बचाव की सावधानियों का पालन करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण नहीं फैलने पाये, इसके लिये अत्यन्त सतर्कता की जरुरत है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के सभी उपकरण संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार उन्हें एलर्ट मोड पर रखें और संसाधनों के वृद्धि के लिये सतत् प्रयासरत रहें। उन्होने कहा कि मास्क पहनने, हाथ धुलने, सैनीटाईजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेन्स के आवश्यक नॉर्म्स का पालन करायें तथा ग्राम पंचायतों में माईकिंग कर लोगों को जागरुक करें। उन्होने कहा कि आईईसी मद से बड़ी ग्राम पंचायत एवं कस्बों में होर्डिंग्स, बैनर के माध्यम से जागरुकता फैलायें। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं में डॉक्टर्स, नर्सों से लेकर वार्ड बॉय स्तर तक सकारात्मक व्यवहार के लिये उन्हें सेन्सेटाईज करें। उन्होने कहा कि संक्रमण काल में स्वास्थ्य संस्थाओं का रिस्पॉन्स बेहतर से बेहतर होना चाहिये। 


Post a Comment

और नया पुराने