कटनी : त्यौहारों के समय कानून एवं व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखें - कलेक्टर



पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक
कटनी/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने पुलिस और राजस्व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कानून एवं व्यवस्था, कोविड-19 संक्रमण से बचाव के निर्देशों के पालन के संबंध में समीक्षा की। उन्होने कहा कि लॉकडाउन समाप्ति के पश्चात की स्थितियों और आगामी त्यौहारों के मौसम में जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाये रखें। इस मौके पर अपर कलेक्टर साकेत मालवीय, एसडीएम रोहित सिसनोनिया, बलबीर रमन, सपना त्रिपाठी, प्रिया चन्द्रावत, सीएसपी एस.के. शुक्ला, एसडीओपी पी.के. सारस्वत, टीआई माधवनगर संजय दुबे, यातायात प्रभारी सहित तहसीलदार उपस्थित थे।
            कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसों के मद्धेनजर अब और भी सतर्कता और सावधानी से काम करने की जरुरत है। लॉकडाउन हटने से कतई रिलेक्स नहीं हों। बल्कि इस समय जिम्मेदारी और बढ़ गई है। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। आमजन को सोशल डिस्टेन्स एवं मास्क पहनने की प्रक्रिया का पालन करायें। प्रति रविवार किये जाने वाला टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करायें। लॉकडाउन खुलने के बाद अपराध की घटनायें नहीं बढ़ने पायें, इन पर सख्ती से रोकथाम लगायें। जिला बदर, एनएसए और 107/16 की कार्यवाही प्रभावी रुप से अमल में लायें। जिले के कस्बों और छोटे शहरों में भी एसडीएम, एसडीओपी तथा थाना प्रभारी, तहसीलदार एक साथ संयुक्त भ्रमण करें और कानून तथा व्यवस्था के मामले में समन्वय के साथ प्रभावी कार्यवाही करें।
            कलेक्टर श्री सिंह ने हाल की सड़क दुर्घटनाओं के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस, परिवहन और प्रशासन के अधिकारी दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करें। पब्लिक ट्रान्सपोर्ट बहाल नहीं होने से छोटे वाहनों, ऑटो इत्यादि में ओवर लोडिंग की शिकायतें आ रही हैं। वाहनों में ओवर लोडिंग और असुरक्षित यातायात की रोकथाम के प्रयास करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लोगों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेन्स की प्रक्रिया का पालन करायें। त्यौहारों के समय कानून और व्यवस्था बेहतर बनी रहे। थानास्तर पर शांति समितियों की बैठक बुलाकर चर्चा करें।
         कलेक्टर श्री सिंह ने शहर में आवश्यकता अनुसार स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم