कोरोना : बर्थडे पार्टी देने वाले ज्वैलर की कोरोना से मौत, दहशत में पार्टी में शामिल 150 लोग!


पार्टी में पहुंचे टीआरएस नेता सहित 12 निकले पाज़िटिव
हैदराबाद/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन।  हैदराबाद में 5 दिन के भीतर ही 2 बड़े ज्वैलर की कोरोना से मौत से उन करीब 150 लोगों के होश उड़ गये हैं जो इनमें से एक ज्वैलर की शानदार बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार शनिवार को हुई मौत से कुछ दिन पहले ज्वैलर ने एक शानदार बर्थ डे पार्टी दी थी जिसमें शहर के करीब 150 लोग शामिल हुए थे। अब ज्वैलर की मौत के बाद से ही पार्टी में शामिल लोगों में खौफ का माहौल है। ये लोग शहर के प्राइवेट लैब्स में कोरोना की जांच करवा रहे हैं। पार्टी में शामिल होने वालों में तेलंगाना राष्ट्र समिति के जाने-माने नेता और 11 अन्य लोग कोरोना पाज़िटिव पाये गये हैं जिनका इलाज चल रहा है।


उल्लेखनीय है कि एक अन्य शीर्ष ज्वैलरी चेन के मालिक की भी शनिवार को कोविड-19 से मौत हो गई। यह भी उस पार्टी में शामिल हुआ था। अधिकारियों का अनुमान है कि वह इसी पार्टी में वायरस से संक्रमित हो गया था।


गौरतलब है कि हैदराबाद में यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले, एक पुलिस कांस्टेबल ने बेटा पैदा होने की खुशी पर मिठाई बांटी, उसकी भी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई। बताया गया है कि उक्त कांस्टेबल के संपर्क में 12 लोग आए थे।


Post a Comment

أحدث أقدم