कोरोना की कई समस्याओं का समाधान, थर्मल कोरोना कॉम्बैट ड्रोन व हेडगियर


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कोरोना काल में कई तरह के इनोवेशन सामने आ रहे हैं। अब इंडियन रोबो स्टोर ग्रुप का हिस्सा इंडियन रोबोटिक्स सॉल्यूशन ने ‘थर्मल कोरोना कॉम्बैट ड्रोन-टीसीसीडी’ नामक एक पेंटा-परफॉर्मर ड्रोन का सफलतापूर्वक और सफल परीक्षण किया है, जो कोविड-19 के दौरान पांच समस्याओं के समाधान का काम करता है, जिसमे सैनिटाइजेशन करना, थर्मल स्क्रीनिंग करना, घोषणा करना, दवा पहुंचाना और दिन-रात निगरानी रखना शामिल हैं।
इंडियन रोबोटिक्स सॉल्यूशन के फाउंडर सागर गुप्ता नौगरिया के मुताबिक कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों की पहचान के लिए हमने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो रात में भी लोगों के शरीर का तापमान मापने में सक्षम है। इसके लिए इस ड्रोन में नाइट विजन कैमरा लगाए गए हैं। यह ड्रोन 10-15 मीटर की दूरी से पूरे सटीक तरीके से लोगों की मैपिंग कर सकता है। यह तीन घंटे में लगभग 300 लोगों की थर्मल मैपिंग कर सकता है। दावा किया गया है कि इस अनोखे ड्रोन के बाद हाल ही में कोरोना फ्रंटलाइन वारियर्स के लिए इंडियन रोबोटिक्स सॉल्यूशन ने थर्मल कोरोना कॉम्बैट हेडगियर को तैयार किया है। इस हेडगियर की मदद से पुलिसकर्मी से लेकर मेडिकल और सिक्योरिटी स्टाफ 3 से 4 मीटर की दूरी से ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने में सक्षम होंगे। इस हेडगियर से एक दिन में 4 से 5 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सकती है। नौगरिया ने दावा किया कि उन्हें विभिन्न सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा संपर्क किया गया है जिन्होंने बड़े पैमाने पर इसके इस्तेमाल के लिए रुचि दिखाई है।


Post a Comment

أحدث أقدم