नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। लद्दाख के लेह ज़िले के थिक्से नामक स्थान पर रविवार को भारतीय सेना के जवान युद्धाभ्यास करते देखे गये। उल्लेखनीय है कि की चीन सीमा पर तनाव के बाद भारत ने भी अग्रिम चौकियों पर अपने सैनिकों की संख्या में इज़ाफा कर दिया है।
लद्दाख में भारतीय सेना ने किया युद्धाभ्यास!
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق