मास्क का नि:शुल्क वितरण भी किया गया
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे रोटो-टोको अभियान के तहत आज मुक्ति फाउंडेशन जबलपुर द्वारा मालवीय चौक में मास्क की अनिवार्यता पर साउंड सिस्टम के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई एवं जो मास्क नहीं पहने थे उन्हें नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा करीब 850 मास्क का निशुल्क वितरण किया गया।
रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुक्ति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विवेक जैन के साथ अध्यक्ष आराधना साहू, सुशील सिंह ठाकुर, निशा पटेल, पायल मोटवानी, स्नेहा सिंह, गगन परोहा, अतुल जैन, बबलू पटवा, प्रदीप जैन उपस्थित थे।
मुक्ति फाउण्डेशन के अलावा आज शाम जन समस्या निवारण संस्थान द्वारा धनवंतरी नगर चौराहा में करीब 200 व्यक्तियों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में स्वययंसेवी संगठनों द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की कड़ी में मां रेवा नि:शुल्क रक्तदान मानव सेवा संस्थान द्वारा भी आज ग्वा़रीघाट में जनजागरूकता और मास्क वितरण का कार्य किया गया।
एक टिप्पणी भेजें