मनरेगा से बदलेगी स्कूलों की तस्वीर 


कटनी/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। नवीन शैक्षणिक सत्र के लिये जिले के 104 हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों को सर्व सुविधायुक्त बनाने के कार्य में प्रवासी मजदूरों के हुनरमंद कौशल और मनरेगा का सहयोग लिया जायेगा। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कटनी जिले में बड़ी संख्या में लौटे प्रवासी मजदूरों को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने और उनके कौशल का बेहतर उपयोग करने मनरेगा से 104 हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पहुंच मार्ग, मैदानी समतलीकरण, बाउण्डरी वॉल एवं वायर फेंसिंग के कार्य कराकर सुविधायें विकसित करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये हैं।
            राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परियोजना क्रियान्वयन इकाई को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समापन स्तर पर चल रहे स्कूल भवनों का निर्माण एक माह में पूरा करते हुये शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये हैं। कोरोना महामारी के कारण नवीन शैक्षणिक वर्ष में स्कूलों में पठन-पाठन आरंभ करने के संबंध में जुलाई के अंतिम सप्ताह में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया जाना है। नवीन शिक्षा सत्र में अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को शाला भवन में सर्व सुविधायें उपलब्ध करा दी जाये तो शिक्षा और अध्यापन कार्य में अधिक सुधार आने की संभावना है।
            कटनी जिले में काफी संख्या में अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को सतत् और अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने कलेक्टर श्री सिंह ने नवनिर्मित स्कूल भवनों के परिसर के समतलीकरण, परिसर को व्यवस्थित कर बाउण्डरी के माध्यम से सुरक्षित कर वृक्षारोपण, पौधरोपण तथा आवश्यक होने पर पहुंचमार्ग आदि का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से कराने और विद्यालय परिसर को और अधिक परिपूर्णता और भव्यता प्रदान कराने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये हैं। कटनी जिले में एैसे 104 नवनिर्मित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन पूर्णता स्तर पर हैं। जिनमें 17 स्कूल भवनों के लिये पहुंच मार्ग, 8 स्कूल भवनों में मैदान समतलीकरण और 179 स्कूल भवनों में बाउण्डरी वॉल, वायर फेन्सिंग, बाड़ आदि लगाकर परिसर सुरक्षित किया जाकर पौधारोपण कराया जायेगा।


Post a Comment

أحدث أقدم