मंडला : अपराधियों पर शिंकजा कसने एसपी ने दिए निर्देश

 कोरोना, ऑनलाइन फ्राड से बचाव का दिया संदेश



मंडला/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। जिले में अनलॉक की घोषणा के बाद से ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध बदमाशों की धरपकड़ करने तथा फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, आमजनता को ऑनलाइन फ्रांड से बचाव के लिए जागरूक करने तथा शासकीय एवं निजी कार्यालयों में संदिग्धों की चेकिंग के लिए भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक कुलदीप खत्री द्वारा अपनी टीम के साथ भ्रमण करते हुए विभिन्न व्यायसायिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंपों, बैंकों तथा निजी एवं शासकीय कार्यालयों में जाकर आकस्मिक चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा इन स्थानों पर किसी संदिग्ध व्यक्ति की उपस्थित के संबंध में जांच की गई तथा कार्यालय के स्टाफ के साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए सभी कर्मचारियों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा असामाजिक तत्व के आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की समझाइश दी गई। पुलिस द्वारा इन सभी स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी मानकों का पालन करने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया है। बिछिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सभी बैंकों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा सुरक्षा को पुख्ता करने के संबंध में संबंधित बैंक मैनेजरों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश इस बारे में दिए गए। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों तथा कानून व्यवस्था के मद्देनजर लगातार अपने थाना क्षेत्र में सघनता से चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों तथा बैंक एटीएम आदि की नियमित चेकिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।


Post a Comment

और नया पुराने