कलेक्टर ने की मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मंडला-जबलपुर मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराया जाए। वर्तमान में निर्माण की गति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क निर्माण को जल्द पूरा करने के लिए प्रतिदिन 200 से 250 मीटर कांक्रीट का कार्य किया जाए एवं यातायात को सुचारू रखने के लिए निर्माणाधीन भाग को मोटरेवल रखा जाए ताकि बारिश में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जुलाई माह के अंत तक निर्माणाधीन सड़क के एक तरफ का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक आरपी सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीपी पटले, कन्सलटेंट इंजीनियर योगेश राठी तथा संबंधित ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें