मण्डला किल कोरोना अभियान : अब तक 53 हजार 362 परिवारों का सर्वे


मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोराना वायरस के नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए चलाए जा रहे किल कोराना अभियान के तहत् अब तक मंडला जिले में 53 हजार 362 परिवारों का सर्वे करते हुए 2 लाख 51 हजार 329 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सर्वे के दौरान 1563 गर्भवती महिलाएं एवं टीकाकरण से छूटे 11 बच्चे चिन्हित किए गए हैं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्हनी विकासखण्ड में 8 हजार 885 परिवारों का सर्वे करते हुए 43 हजार 485 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बिछिया में 4193 परिवार के 23 हजार 624 लोगों का, बीजाडांडी में 4 हजार 189 परिवारों के 18 हजार 644 लोगों का, घुघरी में 4 हजार 121 परिवारों के 18 हजार 760 लोगों का, मवई में 7 हजार 387 परिवारों के 39 हजार 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार मोहगांव में 3 हजार 666 परिवारों के 17 हजार 273 लोगों का, नैनपुर में 10 हजार 55 परिवारों के 47 हजार 636 लोगों का, नारायणगंज में 4 हजार 770 परिवारों के 18 हजार 806 व्यक्तियों का, निवास में 4 हजार 566 परिवार के 17 हजार 139 लोगों का तथा मंडला शहर में 1 हजार 530 परिवारों के 6 हजार 882 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सर्वे दल द्वारा बम्हनी विकासखण्ड में 53, बिछिया में 210, बीजाडांडी में 165, घुघरी में 103, मवई में 189, मोहगांव में 141, नैनपुर में 367, नारायणगंज में 142, निवास में 158 एवं मंडला शहर में 35 गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया। इसी प्रकार सर्वे दल द्वारा शून्य से 12 माह तक के घुघरी में 1 एवं मवई में 10 टीकाकरण से छूटे बच्चे चिन्हित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 5 से 15 जुलाई के मध्य घर-घर सर्वेक्षण के माध्यम से कोरोना संक्रमण व अन्य रोगों का परीक्षण किया जा रहा है।


Post a Comment

और नया पुराने