मंडला : ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत


मंडला/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। प्रदेश के मंडला जिले में गुरुवार को ट्रक और सवारी वाहन पिकअप के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बिछिया थाना क्षेत्र में बंजारी हनुमान नाला के करीब रायपुर से मंडला की ओर आ रहे आयशर ट्रक की विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। बताया गया है कि पिकअप वाहन में तीन लोग सवार थे। सभी की हादसे में मौत हुई है, वहीं ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post