चौथे चरण में सात खेलों की शुरूआत
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। लॉकडाउन के बाद प्रदेश में खेल गतिविधियाँ चरणबद्ध पुन: प्रारंभ की गई है। चौथे चरण में साइकिलिंग, शूटिंग, व्हाली-बॉल, ताइक्वांडो, कराते, वेटलिफ्टिंग तथा जिम्नास्टिक खेल का संचालन 2 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। इसलिए अब जबलपुर के रानीताल स्थित वेलोड्रम में साइकिलिंग के खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे।
खिलाड़ी भोपाल के गोरेगांव स्थित शूटिंग अकादमी में शूटिंग, वेलोड्रम रानीताल जबलपुर में साइकिलिंग तथा टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में व्हाली-बॉल, ताइक्वांडो, कराते, वेटलिफ्टिंग एवं जिम्नास्टिक खेलों का अभ्यास कर सकेंगे।
कोविड-19 के चलते खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं सहायक स्टाफ को सामान्य शर्तों और सावधानियों का पालन करना अनिवार्य होगा। व्हाली-बॉल, बीच व्हाली-बॉल में अभ्यास के दौरान ट्रेनिंग पार्टनर में बदलाव नहीं किया जायेगा। प्रत्येक रायफल एवं शूटिंग रेंज में एक समय में 10 से अधिक खिलाड़ी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ट्रेप एवं स्कीट में एक रेंज में एक समय में तीन से अधिक खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर सकेंगे। शेष अन्य खेलों में एक समय में 10 से अधिक खिलाड़ी मैदान/हॉल एवं प्रेक्टिस एरिया में प्रवेश नहीं करेंगे।
إرسال تعليق