पंजाब : सभी मंत्रियों की होगी कोविड-19 जांच!


चंडीगढ़/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने मंत्रिमंडल के अपने सभी सहयोगियों को कोविड-19 जांच कराने की सलाह दी है। यह सुझाव उन्होंने एक मंत्री को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दी। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘सभी कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच के लिए आज नमूना देंगे। जांच के नतीजे शाम या कल सुबह तक आ जाएंगे।’ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को एहतियाती कदम के तौर पर जांच कराने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वह पंजाब सरकार के पहले मंत्री है जो कोविड-19 महामारी की चपेट में आए हैं। सिद्धू ने बताया कि मोहाली के निजी अस्पताल में भर्ती बाजवा की हालत स्थिर है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘वह पूरी तरह से ठीक हैं। उन्हें संभवत: कल शाम तक गृह पृथक-वास में भेजा जाएगा।’ सिद्धू ने लोगों से अपील की कि वे महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा, ‘लोग सामाजिक दूरी का अनुपालन करें, मास्क पहनें और सरकार के दिशानिर्देशों को मानें।’


Post a Comment

أحدث أقدم