कटनी/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। सड़क निर्माण को गुणवत्ताहीन बताना पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को महंगा पड़ गया। एसडीओ ने कहा कि यह सुनकर संबंधित ठेकेदार उत्तेजित हो गया और उसने सब्बल और राड से एसडीओ पर हमला कर दिया है। हमले में एसडीओ बुरी तरह घायल हो गए हैं। मामला विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत सिंघनपुरा का है। यहां पर करीब ढाई किलोमीटर लंबी एक सड़क बनाई जा रही है। एसडीओ की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए एसडीओ भूपेंद्र सिंह लोधी ने पुलिस को दी गई एफआईआर में बताया है कि दिनांक 18 जुलाई को साढ़े तीन बजे मैं अपने अधीनस्थ कमलेश तिवारी उपयंत्री व टाइमकीपर पति राम भगत के साथ ग्राम सिंघनपुरा शारदा मंदिर तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने गया था। इस रोड का निर्माण कान्हा एशोसिएट नागौद जिला सतना के ठेके दार देवेंद्र उर्फ बुलबुल सिंह द्वारा किया जा रहा है। मैनें निरीक्षण किया और निरीक्षण कर कहा कि उक्त सड़क गुणवत्ताहीन है।
सड़क का निर्माण मानकों के अनुसार किया जाए। इसी बात को लेकर देवेंद्र उर्फ बुलबुल सिंह व अभिनय सिंह ने गालियां दीं और इस तरह के व्यवहार को मना किए जाने पर उन्होंने सब्बल से मारपीट की। इससे मेरे दाहिने हाथ की कोहनी, आंख, नाक व होठ में चोट आई है। उन्होंने मुझे अपनी स्कार्फियों में बैठाकर जान से मारने की धमकी दी।
मामले में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपितों की तलाश की जा रही है।
إرسال تعليق