अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा लाने वाली ज्योति।
दरभंगा/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को साइकिल से हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर लाकर सुर्खियां बटोर चुकी ज्योति की हत्या की अफवाह फैलाने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पतोर सहायक थाना के अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
मिला था एक लड़की का शव
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के पतोर सहायक थाना क्षेत्र के पतोर गांव में पिछले बुधवार को बागीचे से एक लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान ज्योति पासवान के रूप में की गई। कुछ लोगों ने मृत ज्योति पासवान को साइकिल गर्ल ज्योति मानकर अफवाह फैला दी। कमतौल थाना में साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बाबूराम ने कहा कि फेसबुक पर हत्या की अफवाह फैलाने वाला पोस्ट अपलोड करने वाले शाहीन स्वैगर 'पॉलिटिकल पोपट' के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। अदालत से आदेश मिलने के बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वार्थी तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर सामाजिक सद्भभाव बिगाड़ने का प्रयास निंदनीय है।
إرسال تعليق