शरीर के आर-पार हो गयी थीं दुबे को लगीं 3 गोलियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा!


विकास दुबे


कानपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कानपुर के निकट पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि अत्यधिक खून बहने की वजह उसकी मौत हुई है। विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को सार्वजनिक हुई। इसमें पुष्टि की गयी है कि कुख्यात अपराधी को 3 गोलियां लगी थीं और तीनों ही गोलियां उसके शरीर के आर-पार हो गयी थीं। विकास के शव का पोस्टमार्टम 3 चिकित्सकों की टीम ने किया था और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग करायी गयी। शव का पोस्टमार्टम डाॅ. ए के अवस्थी, डाॅ. एसके मिश्रा और डाॅ. वी चतुर्वेदी के पैनल ने किया। एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विकास के शरीर में कुल 10 जख्म पाये गये। 6 जख्म गोलियों के शरीर से आर-पार होने के हैं जबकि अन्य 4 जख्म शरीर के दाहिने हिस्से में हैं जो गोली लगने के बाद विकास के गिरने से हुए। उन्होंने बताया कि पहली गोली उसके दाहिने कंधे पर लगी जबकि बाकी 2 गोलियां उसके बायें सीने पर लगी हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि विकास की मौत अत्यधिक खून बहने के कारण हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक शरीर के दाहिने हिस्से में सिर, कोहनी, पसली और पेट में जख्म के साथ हल्की सूजन पायी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हालांकि यह बात सामने नहीं आयी है कि गोली पास से चलायी गयी है या दूर से या फिर कितनी दूर से चलायी गयी है।


Post a Comment

أحدث أقدم