भोपाल/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि कोराना संकट की वजह से प्राइवेट स्कूल छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस नहीं लेंगे।
शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि यदि माता-पिता फीस देने में सक्षम नहीं हैं, तो उनके बच्चे का नाम किसी भी परिस्थिति में स्कूल से नहीं हटाया जाए। अगर ऐसा कोई मामला आता है तो मध्य प्रदेश सरकार स्कूल के खिलाफ उचित कारवाई करेगी।
एक टिप्पणी भेजें