नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में निर्देशक और फिल्म प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से बांद्रा पुलिस स्टेशन भी पहुंचे। संजय लीला भंसाली ने मास्क पहना हुआ था और आसपास लोगों से घिरे हुए थे। आज भंसाली का बयान दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था। सोमवार को पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने सुशांत को अपनी फिल्मों से निकलने के लिए मजबूर किया क्योंकि उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था। उल्लेखनीय है कि केस में अब तक 28 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें