सुशांत सिंह मामला : ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से कंपनियों की मांगी डिटेल






बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज भी मांगे





 















नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज होने के बाद केस में हर दिन नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। जहां महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस इस केस की जांच कर रही हैं वहीं अब ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने भी करोड़ों रुपये के ट्रांसफर होने के आरोपों के बाद जांच शुरु कर दी है। ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से उनकी कंपनियों की जानकारी मांगी है। ईडी अधिकारियों ने बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे हैं। इसके अलावा रिया के परिवार को दोनों कंपनियों के बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गयी है। वहीं ईडी सुशांत सिंह राजपूत के खातों की डिटेल भी लेगी। एजेंसी इस बात की भी जांच करेगी कि क्या किसी ने राजपूत के पैसों का इस्तेमाल काले धन को सफेद में बदलने में किया और अवैध संपत्तियां बनाईं। ईडी आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर सकती है और उसके पास पीएमएलए के तहत आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी अधिकार है।


पिता ने सुप्रीमकोर्ट में दायर की कैविएट


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सुप्रीमकोर्ट में कैविएट दायर की है। कैविएट में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर कोई आदेश देने से पहले सुनवाई का अनुरोध किया गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को दायर याचिका में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपों को लेकर पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने और बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगाने का न्यायालय से अनुरोध किया है। राजपूत के पिता केके सिंह ने वकील के माध्यम से न्यायालय में दायर कैविएट में कहा है कि इस मामले में उन्हें नोटिस दिये बगैर कुछ भी नहीं किया जाये। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता ने बुधवार को कहा था कि बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी के स्थानांतरण के लिये शीर्ष अदालत में याचिका दायर करने से संकेत मिलता है कि मुंबई पुलिस में कोई उनकी मदद कर रहा है।









Post a Comment

और नया पुराने