नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। दिल्ली की एक अदालत ने 200 इंडोनेशियाई नागरिकों को जमानत दे दी। इनके खिलाफ वीजा प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए यहां तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के आरोप हैं। इसके अलावा, उन पर धार्मिक गतिविधियों में अवैध रूप से शामिल होने और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का भी आरोप है। मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहिना कौर ने प्रत्येक विदेशी नागरिक को 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर यह राहत दी। इन विदेशियों ने मार्च में दक्षिण दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में भाग लिया था, जिसके बाद अप्रैल में तबलीगी जमात के सैकड़ों सदस्यों के देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
तबलीगी जमात : इंडोनेशिया के 200 नागरिकों को जमानत
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें