मुंबई/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में अपने किरदार के लिए पहचान बनाने वाली अभिनेत्री श्रेनु पारिख ने बुधवार को कहा कि जांच में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती हैं। गुजरात के वड़ोदरा की रहने वाली 30 वर्षीय पारिख ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘कुछ दिन पहले कोविड-19 संक्रमित पाई गई हूं और अब अस्पताल में इलाज करा रही हूं। कृपया मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए दुआएं कीजिए।’श्रेनु पारिख लॉकडाउन के दौरान मुंबई में थीं और मई में वड़ोदरा आई थीं। उन्होंने कहा कि वह उन स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभारी हैं जो ऐसे भयावह समय में रोगियों की पूरी देखभाल कर रहे हैं। पारिख ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?….एक बार फिर’ और ‘एक भ्रम सर्वगुण संपन्न’ धारावाहिकों में भी काम कर चुकी हैं।
टीवी धारावाहिक ‘इश्कबाज’ फेम श्रेनु पारिख को कोविड-19!
अक्षर सत्ता
0
Tags
मनोरंजन/खेल
إرسال تعليق