विकास दुबे जैसे खतरनाक अपराधी को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार


नई दिल्ली//अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन।  कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट काफी सख्ती दिखा रहा है। यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक विकास दुबे जैसे ही खतरनाक अपराधी को जमानत देने से इंकार कर दिया।


बताया जा रहा है कि इस गैंगस्टर 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराधी की बैल के मौके पर सुप्रीम कोर्ट ने विकास दुबे के केस का हवाला देते हुए जमानत देने से मना कर दिया।


इस मामले की सुनवाई के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े कर रहे थे। उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा कि तुम खतरनाक इंसान हो। इसलिए तुम्हें जमानत पर रिहा नहीं कर सकते हैं।


उन्होंने विकास दुबे का उदहारण लेते हुए कहा, देखिए हालिया केस में क्या हुआ। 64 आपराधिक मुकदमा दर्ज होने के बाद भी एक अपराधी को बैल दे दी गई और आज इसका खामियाजा उत्तर प्रदेश भुगत रहा है।



बोबड़ ने ये भी कहा कि ऐसे व्यक्ति को जमानत देने में खतरा है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने विकास दुबे को सभी मुकदमों में रिहा करने का जिक्र भी किया और मौजूदा केस में रिहाई से मना कर दिया।


बताते चले कि विकास दुबे मामले की सुनवाई में बोबडे ने हैरानी जताते हुए कहा था कि कैसे कई केस में शामिल शख्स को बेल मिली और उसके बाद उसने सब कुछ किया। इस मामले में कोर्ट ने पूरी डिटेल के साथ रिपोर्ट मांगी है और इसे सिस्टम का फेल्योर बताया।


Post a Comment

أحدث أقدم