यूपी के पूर्व CM की बायोपिक 'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर रिलीज, 2 अक्टूबर को आएगी फिल्म


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। समाजवादी पार्टी संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' बन कर तैयार हो गई है। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।


पिछले दिनों इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। आगामी 2 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज हो जाएगी।
इस फिल्म में अमित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है।


बताया जाता है कि जाने-माने राजनेता मुलायम सिंह यादव देश के उन चुनिंदा नेताओं में से हैं, जिन्होंने करीब 6 दशक से देश की राजनीति को जिया है और उस पर अपनी 'धरतीपुत्र' टाइप छवि का बरकरार रखा गया है।


अपने जीवन के 80 वर्ष पूरे कर चुके मुलायम सिंह यादव 59 सालों से राजनीतिक में सक्रिय हैं। 1960 से मुलायम सिंह यादव राजनीतिक में किंग मेकर से लेकर किंग तक रह चुके हैं। मुलायम सिंह यादव ने यूपी के सत्ता से लेकर  केंद्र की सत्ता तक अपना लोहा मनवाया।


देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जमाने से मुलायम सिंह यादव पॉलिटिक्स करते आ रहे हैं। मुलायम सिंह यादव, राम मनोहर लोहिया से खासे प्रभावित माने जाते हैं और ये तक कहा जाता है उन्हें राजनीति  में आने के लिए प्रेरित इन्होने ही किया था।


Post a Comment

أحدث أقدم