राजा भैया बनकर बदमाशों ने गोली मारने धमकाया, मांगी एक करोड़ रुपए की फिरौती
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। जबलपुर में कपड़ा व इलेक्ट्रानिक कारोबारी सुदीप अग्रवाल को सतना के अनूपसिंह राणा व जबलपुर के अमरदीप राजपूत ने यूपी के राजा भैया बनकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, न देने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने सायबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस आशय की जानकारी एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है।
एसपी श्री चौधरी ने बताया कि आदर्श नगर निवासी सुदीप अग्रवाल कपड़ा व इलेक्ट्रानिक्स के आइटम का कारोबार करते है, जिनके यहां पर पूर्व में काम करने वाले अनूप सिंह राणा निवासी मारुति नगर सतना व अमरदीप सिंह निवासी कृष्णा कालोनी कजरवारा गोराबाजार ने 26 जुलाई को रात 8 बजे के लगभग मोबाइल फोन कर धमकी दी, जिसमें कहा कि मैं बलिया यूपी से राजा भैया बोल रहा हूं, एक घंटे में तुमने एक करोड़ रुपये का इंतजाम नहीं किया तो तुम्हारे बेटे को गोली मारकर जान से खत्म कर दूंगा, एक घंटे बाद मेंरे 4 आदमी तुमसे सम्पर्क करेंगे, जिनको तुम पैसे दे देना, यदि पुलिस को इस सम्बंध मे कुछ भी बताया तो तुम्हे और परिवार के सदस्यों को गोली मारकर खत्म कर देंगे।
राजा भैया के नाम से धमकी मिलने सुदीप अग्रवाल घबरा गए उन्होने तत्काल पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने जांच करते हुए अमरदीप राजपूत एवं अनूप सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि संजू साकेत एवं अनूप सिंह राणा जो सतना के पृथ्वीराज कपड़ा दुकान में सेल्समैन का काम करते है, इसके पूर्व दोनों यूटर्न में सुदीप अग्रवाल की दुकान में 3 साल काम किया था, अनूप सिंह को 15-20 दिन पूर्व एक सिम पड़ी मिली, जिसे अनूप सिंह ने अपने पास रख ली एवं संजू साकेत के मोबाइल पर मिली सिम चेक कराई थी कि एक्टिवेट है कि नहीं तथा अपने पूर्व साथी कजरवारा निवासी अमरदीप के मांगने पर सतना से कोरियर के माध्यम से भेजी, कोरियर द्वारा भेजी हुई सिम को अमरदीप ने अपना गलत पता देकर फोन से प्रदीप पासी की दुकान में पार्सल को डिलेवर कराकर पार्सल प्राप्त किया था, अमरदीप एवं अनूप सिंह इसके पहले सुदीप अग्रवाल की दुकान मे एक साथ काम किये थे, अमरदीप ने सुदीप अग्रवाल को बहुत सारे रूपये गिनते हुए देखा था।
क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर बनाई योजना-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमरदीप क्राईम पैट्रोल सीरियल देखता है, योजना के मुताबिक अमरदीप ने 450 रूपये का एक नया मोबाईल खरीदा एवं पूर्व योजना के अनुसार सुदीप अग्रवाल को कॉल कर एक करोड़ रूपये की धमकी दी तथा धमकी देने के बाद स्थानीय अखबार पढने के पश्चात मोबाईल को जला दिया एवं सिम फेंक दी थी. अमरदीप वर्तमान में ओरले लैप्स में एमआर का काम कर रहा है।
إرسال تعليق