22 अगस्त को डिंडौरी आयेंगे केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते 


डिंडौरी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 22 अगस्त को प्रात: 11 बजे ग्राम-जेवरा जिला मण्डला से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे शहपुरा जिला डिंडौरी आगमन करेंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते जनपद पंचायत शहपुरा में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आप दोपहर 3 बजे शहपुरा से गाड़ासरई के लिए प्रस्थान कर सायंकाल 5 बजे गाडासरई आगमन कर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सायंकाल 6 बजे गाडासरई से प्रस्थान कर सायं 7 बजे डिंडौरी आगमन कर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि 8 बजे डिंडौरी से जेवरा जिला मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे।


Post a Comment

أحدث أقدم