आयोग का निर्देश, प्रवासी बिहारियों के नाम भी जल्द से जल्द मतदाता सूची में जोड़े जाएं


पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने निर्देश दिया है कि शेष बच गए प्रवासी बिहारियों के नाम भी जल्द से जल्द मतदाता सूची में जोड़े जाएं।
श्रीनिवास सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 80 फीसदी प्रवासी बिहारियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा चुके हैं। श्रीनिवास ने समीक्षा बैठक में कई अन्य निर्देश भी दिए।  मतदाता स्थल की संख्या बढ़ने के कारण बड़ी संख्या में कार्मिकों की जरूरत होने पर महिला कार्मिकों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की तैनाती में किसी को अलग नहीं किया जाए। श्रीनिवास ने निर्देश दिया कि आयोग के निर्देशानुसार जनसभा स्थल की क्षमता का भी आकलन पहले ही कर लें। ताकि चुनावी सभाओं के दौरान उनका उपयोग उसी क्षमता के अनुसार राजनीतिक दल कर सकें।सभी जिलों को निर्देश दिया गया कि वे फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान खराब पाए गए ईवीएम और वीवपैट को संबंधित कंपनी को वापस कर दिया जाए। इन मशीनों को अन्य मशीनों से पहले ही अलग कर लें। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजुनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक करीब ढाई घंटे तक हुई। बैठक में मतदाता हेल्पलाइन, स्वीप और अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कोविड -19 के मद्देनजर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के आधार पर अलग अलग कार्ययोजना बनायी जाएगी। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे इसके आधार पर चुनाव के लिए कार्ययोजना बनाएं। यह भी निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र स्थल का चयन करने में पर्याप्त जगह का ध्यान रखेंगे। मतगणना हॉल व स्ट्रॉन्ग रुम में भी पर्याप्त खुला स्थान को चिन्हित कर प्रस्ताव भेजें। 


Post a Comment

और नया पुराने