अब ग्रुप-बी, सी पदों के लिए होगी एक ही परीक्षा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को मंजूरी



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सभी ग्रुप-बी और सी के पदों पर भर्ती के लिए प्रस्तावित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) आयोजित करने के लिए एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एजेंसी शुरू में 3 भर्ती एजेंसियों - कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और बैंकिंग भर्ती एजेंसी की जगह लेगी।


प्रत्येक वर्ष विज्ञापित लगभग 1.25 लाख सरकारी नौकरियों में चयन के लिए लगभग 2.5 करोड़ उम्मीदवारों को अलग-अलग परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। अब ऐसे उम्मीदवारों को केवल एक ऑनलाइन सीईटी में बैठना होगा और उसमें प्राप्त स्कोर 3 साल तक वैध माना जायेगा। सीईटी के लिये एनआरए की स्थापना का प्रस्ताव केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस साल फरवरी में संसद में अपनी बजट प्रस्तुति के दौरान घोषित किया था। प्रत्येक उम्मीदवार के पास अपने स्कोर को बेहतर बनाने के लिए 2 अतिरिक्त मौके होंगे, और सभी अंकों में से जो बेस्ट होगा वह मान्य होगा।


Post a Comment

أحدث أقدم